Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गंदे पानी की निकासी को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

जल्द समाधान नहीं होने पर सड़कों पर उतरने की दी चेतावनी फ्रेंड्स कॉलोनी व आसपास की कॉलोनियों में गंदे पानी की निकासी न होने से परेशान लोगों ने बुधवार को पार्षद सूर्या तंवर के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर डिस्पोजल के पास रोष जताते हुए पार्षद व अन्य। -हप्र
Advertisement

जल्द समाधान नहीं होने पर सड़कों पर उतरने की दी चेतावनी

फ्रेंड्स कॉलोनी व आसपास की कॉलोनियों में गंदे पानी की निकासी न होने से परेशान लोगों ने बुधवार को पार्षद सूर्या तंवर के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जुई नहर के पास स्थित डिस्पोजल पंप हाउस पर इकट्ठा होकर नगर परिषद व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करते हुए सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

पार्षद सूर्या तंवर ने बताया कि कॉलोनी में सीवर व बारिश का गंदा पानी गलियों और सड़कों पर भरा हुआ है। इस गंदे पानी से दुर्गंध फैल रही है, जिससे लोगों का घरों में रहना दूभर हो गया है। क्षेत्र में बुखार, त्वचा रोग और पेट से संबंधित बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं। कॉलोनीवासियों को दूषित पानी की सप्लाई मिल रही है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि डिस्पोजल पंप हाउस पर चार महीने से दो मोटरें रखी हैं, लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उन्हें चलाया नहीं जा रहा। केवल फोटो खींचकर अधिकारियों को भेज दिए जाते हैं, पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। प्रदर्शन के दौरान रामफल, साहिल, कृष्ण, रमेश, बलजीत, राजेश, भान, जगदीश, रवि, सुरेंद्र परमार सहित अनेक स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

प्रदर्शनकारियों को वहां तैनात कर्मचारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी। इसके बाद प्रदर्शन शांत हुआ। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल पंप चालू कर पानी की निकासी सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि कॉलोनीवासियों को इस नारकीय स्थिति से राहत मिल सके।

Advertisement
×