मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने लोग उतरे सड़कों पर

स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने और विदेशी कंपनियों का विरोध करने के उद्देश्य से झज्जर शहर में सोमवार को स्वदेशी जागरण मंच और हरियाणा व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में व्यापारियों सहित बड़ी...
झज्जर में सोमवार को विदेशी उत्पादकों का बहिष्कार करते लोग। -हप्र
Advertisement

स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने और विदेशी कंपनियों का विरोध करने के उद्देश्य से झज्जर शहर में सोमवार को स्वदेशी जागरण मंच और हरियाणा व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में व्यापारियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और विदेशी उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान किया।

रैली शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई विभिन्न मार्गों से गुजरी, जहां लोगों को स्वदेशी वस्तुएं अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाए और विदेशी कंपनियों के खिलाफ विरोध जताया।

Advertisement

स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक कुलदीप पुनिया ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी के जवाब में हमें भी अपने स्तर पर कदम उठाने की आवश्यकता है। इसका एकमात्र समाधान यह है कि हम विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें और देश में निर्मित उत्पादों को अपनाएं।

विरोध प्रदर्शन में स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय संगठक कुलदीप पुनिया, हरियाणा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राकेश अरोड़ा, ताराचंद भुटानी, सतपाल सैनी, मनमोहन खंडेलवाल भी उपस्थित थे।

Advertisement
Show comments