Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने लोग उतरे सड़कों पर

स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने और विदेशी कंपनियों का विरोध करने के उद्देश्य से झज्जर शहर में सोमवार को स्वदेशी जागरण मंच और हरियाणा व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में व्यापारियों सहित बड़ी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
झज्जर में सोमवार को विदेशी उत्पादकों का बहिष्कार करते लोग। -हप्र
Advertisement

स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने और विदेशी कंपनियों का विरोध करने के उद्देश्य से झज्जर शहर में सोमवार को स्वदेशी जागरण मंच और हरियाणा व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में व्यापारियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और विदेशी उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान किया।

रैली शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई विभिन्न मार्गों से गुजरी, जहां लोगों को स्वदेशी वस्तुएं अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाए और विदेशी कंपनियों के खिलाफ विरोध जताया।

Advertisement

स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक कुलदीप पुनिया ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी के जवाब में हमें भी अपने स्तर पर कदम उठाने की आवश्यकता है। इसका एकमात्र समाधान यह है कि हम विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें और देश में निर्मित उत्पादों को अपनाएं।

विरोध प्रदर्शन में स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय संगठक कुलदीप पुनिया, हरियाणा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राकेश अरोड़ा, ताराचंद भुटानी, सतपाल सैनी, मनमोहन खंडेलवाल भी उपस्थित थे।

Advertisement
×