मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीवरेज-गंदगी की समस्या से लोग परेशान, विभाग नहीं ले रहा सुध

शहर के किला मोहल्ला, झील मोहल्ला, पालिका कॉलोनी, कच्चा बाग, बाग वाला मोहल्ला, संजय कॉलोनी और बसंत विहार में सीवर व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है। इस कारण गलियों में गंदा पानी जमा हो रहा है, जिससे लोगों को आवागमन में...
Advertisement

शहर के किला मोहल्ला, झील मोहल्ला, पालिका कॉलोनी, कच्चा बाग, बाग वाला मोहल्ला, संजय कॉलोनी और बसंत विहार में सीवर व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है। इस कारण गलियों में गंदा पानी जमा हो रहा है, जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। गंदे पानी से उठती दुर्गंध ने स्थानीय लोगों का जीवन दूभर कर दिया है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने समस्या के समाधान पर कोई ध्यान नहीं दिया। लोगों ने कहा कि एक ओर सरकार सुविधाओं के बड़े-बड़े दावे करती है, वहीं मूलभूत सुविधाएं भी सही तरीके से उपलब्ध नहीं हैं। इनेलो नेता और पार्षद प्रतिनिधि भूपेंद्र राठी ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वार्ड की सीवर लाइनों की सफाई मशीनों के माध्यम से करवाई जाए ताकि समस्या का स्थायी समाधान हो और लोगों को परेशान न होना पड़े। उन्होंने बताया कि शिकायत पोर्टल पर कई बार समस्याएं दर्ज करवाई गईं, लेकिन बिना समाधान के बंद कर दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन ओवरफ्लो होने के कारण गंदा पानी कई घरों में बैक मार रहा है और मुख्य गलियों में बह रहा है। विभागीय अधिकारी केवल खानापूर्ति करते हैं, जबकि समस्या जस की तस बनी रहती है। उन्होंने कहा कि जहां भाजपा सरकार अमृतकाल के नाम पर विकास के दावे करती है, वहीं बहादुरगढ़ की सीवरेज समस्या आम लोगों के जीवन को कठिन बना रही है।

Advertisement

स्थानीय निवासियों विजय राठी, कृष्ण लोहचब, मदरूप, जयभगवान सैनी, बलवंत, राहुल, संदीप बेनीवाल, राजरानी, कमला, ललिता, चांदो, शालू और मोनिका ने भी बदहाल सीवरेज व्यवस्था के लिए शासन-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।

Advertisement
Show comments