Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दमघोंटू हवा से लोग हो रहे परेशान, बहादुरगढ़ का एक्यूआई 464 रहा

दिनभर छाई रही कोहरे व स्मॉक की चादर दिल्ली-एनसीआर में 2-3 दिन से प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। रविवार को भी बहादुरगढ़ क्षेत्र में हवा की बेहद खराब रही। सुबह 8 बजकर 7 मिनट पर एक्यूआई का...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

दिनभर छाई रही कोहरे व स्मॉक की चादर

दिल्ली-एनसीआर में 2-3 दिन से प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। रविवार को भी बहादुरगढ़ क्षेत्र में हवा की बेहद खराब रही। सुबह 8 बजकर 7 मिनट पर एक्यूआई का स्तर 444 रहा जबकि शाम 4 बजकर 5 मिनट पर प्रदूषण का स्तर 20 अंक बढक़र 464 दर्ज किया गया। सुबह से लेकर दोपहर बाद तक कोहरा व स्मॉग की चादर छाई रही। दृश्यता भी कम रही।

हवा की रफ्तार कम होने के चलते स्मॉग छाने से आमजन को परेशानी भी झेलनी पड़ रही है। बढ़ते प्रदूषण की वजह से हवा जहरीली होने की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई। फेफेड़ों व अस्थमा, हृदय रोग की बीमारी से पीडि़त मरीजों की मुश्किलें भी बढ़ी रही।

Advertisement

डॉक्टरों का कहना है कि जिस तरह से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है वह हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदायक है। ज्यादा समय पर प्रदूषण का स्तर बढ़ा रहने से दमा, फेफड़ों की बीमारी, दिल की समस्या और बच्चों-बुजुर्गों को गंभीर स्वास्थ्य जोखिम उठाना पड़ सकता है। उन्होंने घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करने की हिदायत दी है।

Advertisement

क्रोनिक डिजिज पेशेंट के लिए बढ़ता प्रदूषण स्तर बेहद नुकसानदायक है। शहरवासी नरेंद्र, सुभाष, राजीव, विनोद, जगजीत, सतीश का कहना है कि शहरी क्षेत्र में कई जगहों पर कचरे को आग के हवाले किया जा रहा है तो कहीं पर सडक़ों पर धूल उड़ रही है।

Advertisement
×