Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाजपा के जनविरोधी निर्णयों से लोगों में रोष

हिसार, 25 जून (हप्र) बिजली की दरें बढ़ाने और सीईटी के पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय पर विधायक चंद्रप्रकाश ने रोष जताया है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा रेल किराया बढ़ाने की तैयारी में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिसार, 25 जून (हप्र)

बिजली की दरें बढ़ाने और सीईटी के पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय पर विधायक चंद्रप्रकाश ने रोष जताया है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा रेल किराया बढ़ाने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी व असंवेदनशील निर्णयों से जनता में रोष व्याप्त है।

Advertisement

विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने गुपचुप तरीके से बिजली की दरों में चार गुना तक बढ़ोतरी करके जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। जिस परिवार का बिजली बिल लगभग एक हजार रुपये आता था, अब उसे लगभग चार हजार रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। इतना ही नहीं रेट में बढ़ोतरी के साथ गैरजरूरी चार्ज जोड़कर जनता के लिए आर्थिक संकट पैदा कर दिया है।

उन्होंने कहा कि लोगों को न तो पर्याप्त पानी मिलता है और न ही बिजली उपलब्ध होती है। किसान पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे हैं, अब बिजली के रेट बढऩे से उनकी हालत और भी खराब हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान सस्ती बिजली उपलब्ध करवाने का वादा किया था। इसके विपरीत अब यह सरकार निरंतर जनविरोधी फैसले ले रही है।

इस अवसर पर चंद्रप्रकाश ने कहा कि भाजपा ने रेल किराया बढ़ाने का भी निर्णय कर लिया है। इस फैसले का असर लाखों लोगों पर पड़ेगा और अराजकता का माहौल बन जाएगा। चंद्रप्रकाश ने कहा कि किसान डीएपी खाद के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं लेकिन सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है।

Advertisement
×