Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गड्ढों भरी सड़कें, पानी की निकासी न होने से नाराज़ लोगों ने लगाया जाम

जिस जींद शहर के विकास की बड़ी गाथाएं जींद के भाजपा विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण मिड्ढा गाते नहीं थकते, उसी जींद शहर में लोग टूटी सड़कों, बरसाती पानी की निकासी नहीं होने से बेहद परेशान हैं। लोगों की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद में बृहस्पतिवार को टूटी सड़कों के विरोध में गोहाना रोड पर जाम लगाती महिलाएं और कॉलोनियों के लोग। हप्र
Advertisement

जिस जींद शहर के विकास की बड़ी गाथाएं जींद के भाजपा विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण मिड्ढा गाते नहीं थकते, उसी जींद शहर में लोग टूटी सड़कों, बरसाती पानी की निकासी नहीं होने से बेहद परेशान हैं। लोगों की परेशानी का समाधान नहीं हुआ तो उनका धैर्य जवाब दे गया। परेशान लोगों ने बृहस्पतिवार दोपहर शहर के गोहाना रोड पर जाम लगा दिया। जींद शहर में टूटी और बदहाल सड़कों, बरसाती पानी की निकासी नहीं होने से खफा लोगों ने बृहस्पतिवार दोपहर शहर के सबसे व्यस्त और वीवीआईपी गोहाना रोड पर जाम लगा दिया। लगभग आधे घंटे तक लगे जाम के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम के कारण पुराने बस अड्डे के पास नगर परिषद कार्यालय के ठीक सामने दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। स्कूल बसों के अलावा दूसरे वाहन जाम में फंस गए। उमस भरी भीषण गर्मी में वाहनों में सवार लोगों को भारी परेशानी हुई। सफीदों रोड की हालत सबसे खराब है। इसके बीच से बिजली के पोल अभी तक नहीं हटे हैं। जगह-जगह सड़क में गड्ढे हो चुके हैं। सबसे ज्यादा सड़क हादसे सफीदों रोड पर होते हैं। इसी तरह रोहतक रोड के निर्माण पर करोड़ों रुपए की राशि खर्च करने के बावजूद यह चलने लायक नहीं है। एसपी निवास से परशुराम चौक तक की सड़क भी टूटी हुई है। हूडा सेक्टरों में तो पता नहीं चलता कि सड़कों में गड्ढे हैं, या गड्ढ़ों में सड़क है।

इन गलियों में टूटी हैं सड़कें 

स्कीम नंबर पांच, स्कीम नंबर 19, कौशिक नगर के लोग पुराने रजबाहा रोड पर नगर परिषद कार्यालय के सामने एकत्रित होकर ट्रैफिक लाइटों पर पहुंचे और जाम लगा दिया। स्कीम नंबर 19 निवासी प्रवीन, कौशिक नगर निवासी नरेश, विकास, नरेंद्र, सविता ने बताया कि स्कीम नंबर पांच, स्कीम नंबर 19 और कौशिक नगर में गली बनाने के लिए सड़क उखाड़ी गई थी, लेकिन उखाड़ने के बाद उसे जस का तस छोड़ दिया गया। रिहायशी क्षेत्र व कौशिक नगर के लोगों का यह मुख्य रास्ता है। वहीं गोहाना रोड पर नगर परिषद कार्यालय से लेकर रानी तालाब तक दुकानों का भी एक ओर रास्ता बंद है। स्कीम नंबर 19 व कौशिक नगर जाने का मुख्य रास्ता भी बंद है।

Advertisement

Advertisement
×