पेंशनर्ज ने जताया रोष
भिवानी (हप्र)
हरियाणा बिजली पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन कि जिला स्तरीय मासिक बैठक स्थानीय नेहरू पार्क में जिला प्रधान बाल मुकंद बापोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक का संचालन जिला महासचिव आरके चावला ने किया। बैठक में केन्द्रीय परिषद में नवनियुक्त निर्वाचित हुए जगदीश राय शर्मा का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया। बैठक में उपस्थित बिजली पेंशनर्ज ने रोष जताते हुए कहा कि 26 मार्च को सरकार ने विधेयक पारित किया था जिसमें निर्णय लिया गया कि लाखों केंद्रीय सरकारी पेंशन भोगियों की कड़ी मेहनत से अर्जित पेंशन अधिकारों पर गंभी खतरा मंडरा रहा है जो पेंशन भोगियों के मौलिक अधिकारों पर सुनियोजित हमले से कम नहीं है। बैठक में प्राप्त हुई शिकायतों का समाधान संबंधित अधिकारियों से करवाने का फैसला भी लिया। इस अवसर पर रामेश्वर गोलागढ, बीडी भारद्वाज, फतेह सिंह श्योराण, रामअवतार शर्मा, कुलदीप शर्मा, कपूर सिंह ग्रेवाल, लोकेन्द्र, रणबीर कोटिया, जयभगवान शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, हरनाम, रामकुमार बादल, रणधीर, सतबीर, चन्द्रराम राठी, रविन्द्र शर्मा, केके वर्मा, कृष्ण सनेजा आदि उपस्थित रहे।