पवन सैनी बने जुलाना नगरपालिका के उपप्रधान
जींद (जुलाना) (हप्र) :
बुधवार को संपन्न चुनाव में वार्ड-6 से पार्षद पवन सैनी जुलाना नगरपालिका के उपप्रधान निर्वाचित हुए हैं। जुलाना नगरपालिका के कुल 14 पार्षदों में से 8 पार्षदों ने इस चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लिया, जबकि चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा व 6 पार्षद नदारद रहे। पीठासीन अधिकारी एवं जुलाना के एसडीएम होशियार सिंह ने यज चुनाव संपन्न करवाया। उन्होंने बताया कि उपप्रधान पद के लिए एकमात्र नामांकन पत्र पवन सैनी द्वारा दाखिल किया गया, जिसके बाद उन्हें निर्विरोध उपप्रधान चुन लिया गया। पवन सैनी के समर्थन में आये 8 पार्षदों में वार्ड-4 से मोनू नागर, वार्ड-5 से सुजाता, वार्ड-6 से खुद पवन सैनी, वार्ड-7 से राजेश, वार्ड-10 से पूजा रानी, वार्ड-11 से सोनम, वार्ड-12 से सुमित व वार्ड-13 से ज्योति शामिल रही। वार्ड नंबर एक से पार्षद सोनिया, वार्ड-2 से कविता, वार्ड-तीन से जीतेंद्र, वार्ड-8 से संदीप, वार्ड-9 से राहुल व वार्ड-14 से मंजू ने इस चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया। वहीं, उपप्रधान निर्वाचित होने के बाद पवन सैनी के समर्थकों ने शहर में विजयी जुलूस निकाला और जमकर खुशी मनाई।