निलंबित साथी कर्मचारियों के समर्थन में उतरे पटवारी, डीसी को ज्ञापन सौंप सरकार को 14 दिन का अल्टीमेटम
क्षतिपूर्ति पोर्टल मेें गड़बड़ी को लेकर सीएम ने किया था आधा दर्जन पटवारियों को निलंबित
दो दिन पूर्व क्षतिपूर्ति पोर्टल में गलत ढंग से फोटो अपलोड करने को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी की ओर से आधा दर्जन पटवारियों को निलंबित कर दिया गया था। उसी निलंबन पर रोष जताने के लिए सोमवार को पटवारी कानूनगो एसोसिएशन के सदस्य यहां जिला मुख्यालय पर प्रधान राजबीर गुलिया के नेतृत्व में एकत्रित हुए और बाद में जिला सचिवालय के कैंप कार्यालय पहुंच कर जिला उपायुक्त स्वपिन पाटिल को सीएम के नाम इस बारे में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में सीएम से निलंबित सभी पटवारियों को जल्द बहाल करने की मांग की गई। साथ ही 14 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए यह भी संकेत दिए गए कि यदि उनकी मांग को अनसुना किया गया तो सभी पटवारी हरियाणा भर में कड़ा फैसला लेने को मजबूर होंगे।
गुलिया का यह भी कहना था कि हरियाणाभर में आज सभी जिला मुख्यालयों पर उपायुक्तों के माध्यम से सीएम के नाम ज्ञापन भेजे जाने की रणनीति रविवार को जींद में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बनी थी। उसी के तहत आज सभी जिला मुख्यालयों पर एक तरह से सांकेतिक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था लेकिन अभी भी यदि सरकार ने उनकी मांग को अनसुना किया तो आगामी समय में वह और उनके साथी सरकार के खिलाफ कड़ा फैसला लेने को मजबूर होंगे।
