पटवारियों को वेतन नहीं, कामों का बहिष्कार कर किया प्रदर्शन
दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के आह्वान पर पटवारियों ने वेतन सहित कई मांगों को लेकर काम का बहिष्कार करते हुए रोष प्रदर्शन किया। फिलहाल पटवारी सभी कार्यों से दूर हैं और गिरदावरी भी नहीं करने का फैसला लिया...
Advertisement
दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के आह्वान पर पटवारियों ने वेतन सहित कई मांगों को लेकर काम का बहिष्कार करते हुए रोष प्रदर्शन किया। फिलहाल पटवारी सभी कार्यों से दूर हैं और गिरदावरी भी नहीं करने का फैसला लिया है। एसोसिएशन के जिला प्रधान कुलबीर सांगवान के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री के नाम डीसी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि इसी वर्ष जनवरी से नए 2605 पटवारी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में पटवारियों के राज्यस्तरीय सम्मेलन में जनवरी माह में आश्वासन दिया था कि नए पटवारियों को मानदेय के बजाय प्रशिक्षण वाले दिन से ही वेतन दिया जाएगा। प्रशिक्षण की अवधि को डेढ़ वर्ष से घटाकर एक वर्ष करने की घोषणा की गई थी।
Advertisement
अभी तक नए पटवारियों को मानदेय दिया जा रहा है, दूसरी घोषणाओं पर काम नहीं हुआ। यह भी चेतावनी दी है कि पटवारी की मांगों को तुरंत नहीं माना गया तो जल्द ही किसी बड़े आंदोलन का निर्णय लिया जा सकता है। इस दौरान एसकेएस प्रधान राजकुमार घिकाड़ा, यशपाल, किसान नेता किसान कुंगड़, सीटू प्रधान कमलेश भैरवी इत्यादि ने समर्थन दिया।
Advertisement