पटवारी ने वेरिफाई कर दी 50 हजार श्रमिकों की वर्क स्लिप, निलंबित
जींद, 31 मार्च (हप्र)
जींद में पटवारी को 50 हजार से ज्यादा श्रमिकों की वर्क स्लिप वेरिफाई करना महंगा पड़ा है। पटवारी को इसके लिए सस्पेंड किया गया है। इस पटवारी ने लेबर विभाग से रजिस्टर्ड श्रमिकों की 50 हजार से ज्यादा वर्क स्लिप वेरिफाई कर दी थी। शिकायत होने पर मामले की जांच चल रही थी। जांच के बाद पटवारी को सस्पेंड कर मुख्यालय अंबाला किया गया है। बीडीपीओ अक्षयदीप सिंह ने पटवारी के सस्पेंशन की पुष्टि की है। फरवरी में जींद के अलेवा क्षेत्र के ग्राम सचिव विरेंद्र ने श्रम विभाग को शिकायत की थी, जिसमें कहा गया था कि एक ही पटवारी संदीप द्वारा जींद के अलावा प्रदेश भर के श्रमिकों की 50 हजार से ज्यादा वर्क स्लिप वेरिफाई की गई हैं। इसमें फर्जीवाड़ा हुआ है। इस पर श्रम विभाग ने जांच शुरू की और संदीप पटवारी द्वारा वेरिफाई की गई सभी लेबर कॉपियों को होल्ड कर दिया। होल्ड की गई लेबर कॉपियों को दोबारा से शुरू करने की मांग को लेकर यूनियनों ने प्रदर्शन किए।