ब्लाइंड मर्डर में साथी गिरफ्तार
हांसी, 19 जून (निस)
ब्लाइंड मर्डर मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए शहर थाना पुलिस ने एक आरोपी कृष्णा कॉलोनी निवासी जगदीश उर्फ जग्गू को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों ने एक साथ नशा किया था और नशे की हालत में जगदीश ने धक्का दे दिया, जिसके चलते उसके साथी की मौत हो गई। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता कुलदीप सिंह ने बताया कि 27 मई को अनाज मंडी की जर्जर दुकान में पुलिस को एक शव मिला था। मृतक की पहचान मोहल्ला गंजा बाग निवासी रोहित के रूप में हुई। शव पर चोट के निशान मिले। जांच के दौरान पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें दिखाई दिया कि मृतक रोहित 26 मई को जगदीश के साथ मोटरसाइकिल पर बैठा दिखाई दिया।
जगदीश को हिरासत में लेकर पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि दाेनों ने पहले नशा किया। फिर और नशा करने के लिए पैसे को लेकर इनका झगड़ा हुआ। नशे की हालत में ही जगदीश उर्फ जग्गू ने रोहित को धक्का दिया और वह गिर गया। जगदीश रोहित की जेब से मोबाइल और कुछ पैसे निकाल लिए। जगदीश को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।