मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

संघर्ष, बलिदान और आंसुओं भरी महागाथा है विभाजन विभीषिका : डॉ. अरविंद शर्मा

सहकारिता मंत्री व प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली हुए संगोष्ठी में शामिल, विभीषिका झेलने वाले 86 परिवारों को किया सम्मानित कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि आजादी के मौके पर हर भारतीय जश्न के साथ प्रताड़ना व असहनीय दर्द का...
गोहाना में विभाजन विभीषिका झेलने वाले एक परिवार के मुखिया को सम्मानित करते मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली। -हप्र
Advertisement

सहकारिता मंत्री व प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली हुए संगोष्ठी में शामिल, विभीषिका झेलने वाले 86 परिवारों को किया सम्मानित

कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि आजादी के मौके पर हर भारतीय जश्न के साथ प्रताड़ना व असहनीय दर्द का साक्षी बना था। संघर्ष, बलिदान और आंसुओं से भरी विभाजन विभीषिका की महागाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 14 अगस्त को फरीदाबाद में राज्य स्तरीय आयोजन किया जा रहा है जिसमें गोहाना की अहम भागीदारी होगी।

रविवार को भाजपा, पंचनद ट्रस्ट, पंजाबी समाज के तत्वावधान में सामुदायिक भवन, सेक्टर 7 में चतुर्थ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने इस विभीषिका को झेलने वाले 86 परिवारों को सम्मानित किया।

Advertisement

मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि भारत विभाजन की त्रासदी को शब्दों में समेटना कठिन है। पिछली सरकारों ने इनकी अनदेखी की मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिला के प्राचीर से विभाजन विभीषिका व इसके पीडि़तों को सम्मान देने की परंपरा शुरू की।

उन्होंने कहा कि जल्द ही मोहन लाल बड़ौली व समाज के लोगों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री से पंजाबी समाज के लिए सामुदायिक केंद्र निर्माण करवाने व पंचनद चौक स्थापित करवाने की मांग रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में विभाजन विभीषिका के राज्य स्तरीय समारोह में गोहाना की अहम भागीदारी रहेगी।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने अपने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदी भारत-पाकिस्तान बंटवारा था जिसमें करीब 10 लाख माताएं, बहनें, बच्चों की कुर्बानी हुई। 79 साल पहले की इस पीड़ा, घटनाक्रम को आज भी लाखों परिवार महसूस करते हैं। गोहाना में विभाजन विभीषिका कार्यक्रम उपरांत भाजपा गोहाना जिला प्रभारी डॉ. किरण कलकल की अगुवाई में महिला मोर्चा पदाधिकरियों ने डॉ. अरविंद शर्मा व मोहन लाल बड़ौली को राखी बांधी। दोनों नेताओं में पूरी टीम को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi News