मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘सनातन परंपराओं को आगे बढ़ाने का जरिया है परिक्रमा’

भिवानी, 17 जून (हप्र) लोगों को सनातन संस्कृति से जोड़ने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूक करने को लेकर बालयोगी महंत चरणदास महाराज के सान्निध्य में 101 दिवसीय धार्मिक व सामाजिक परिक्रमा मंगलवार को 24वें दिन भी जारी रही।...
Advertisement

भिवानी, 17 जून (हप्र)

लोगों को सनातन संस्कृति से जोड़ने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूक करने को लेकर बालयोगी महंत चरणदास महाराज के सान्निध्य में 101 दिवसीय धार्मिक व सामाजिक परिक्रमा मंगलवार को 24वें दिन भी जारी रही। जोगीवाला शिव मंदिर के महंत वेदनाथ महाराज ने हनुमान ढ़ाणी चौक पर परिक्रमा का स्वागत किया तथा इसे धाार्मिक व सामाजिक संदेश के प्रचार-प्रसार के लिए सराहनीय कदम बताया। महंत वेदनाथ महाराज ने कहा कि इस प्रकार की यात्रा न केवल भक्ति का माध्यम साबित होती है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने का भी जरिया साबित होती है। उन्होंने कहा कि बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी इसमें भाग लेकर सनातन धर्म की परंपराओं को सहेजते हैं। महंत चरणदास महाराज ने बताया कि परिक्रमा के दौरान शहर के रोहतक गेट, महम गेट, दादरी गेट, तिगड़ाना गेट, हांसी गेट, रेल दरवाजा, दिनोद गेट, देवसर गेट, हलवास गेट, पतराम गेट, हनुमान गेट, बेरी गेट, बावड़ी गेट समेत 12 दरवाजों और राह में आने वाले विभिन्न मंदिरों को प्रणाम किया। इसके बार परिक्रमा वापस हनुमान जोहड़ी मंदिर में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि इस परिक्रमा का उद्देश्य लोगों को सनातन संस्कृति से जोड़ने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में भी जागरूक करना है। इस अवसर पर अधिवक्ता धनश्याम शर्मा, मैनेजर धर्मवीर दहिया, हरेंद्र पुनिया, सुरेंद्र सिवाडा, जयपाल परमार, फौजी कृष्ण परमार, रामनिवास सैनी, सुनिल अग्रवाल, विजय मितल मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement