बिजली समस्या को लेकर पंचायत की चेतावनी, सप्ताहभर में समाधान नहीं तो आंदोलन
गांव घिकाड़ा में बिजली समस्या को लेकर सरपंच विपिन कुमार की अध्यक्षता में गांव के मुख्य चौक पर पंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बाद भी बिजली समस्या का समाधान नहीं...
Advertisement
गांव घिकाड़ा में बिजली समस्या को लेकर सरपंच विपिन कुमार की अध्यक्षता में गांव के मुख्य चौक पर पंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बाद भी बिजली समस्या का समाधान नहीं करने का आरोप लगाया। साथ ही चेतावनी दी कि जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।
सरपंच विपिन ने बताया कि गांव में जहां बिजली की तारें टूटी हुई हैं। वहीं पर्याप्त रूप से बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है। बिजली किल्लत के चलते पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है और लोगों को रोजमर्रा के कार्यों के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर जल्द बिजली समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन शुरू करते हुए रोड जाम करेंगे।
Advertisement
इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर रणबीर सिंह, सुरेश कुमार, लीला, परवीन, मीतु, ढिल्लू, राजेश कुमार, रतना, रामफल, सजंय व अशोक इत्यादि उपस्थित रहे।
Advertisement