मट्टदादू गांव में पंचायत ने 28 लाख खर्च कर लगाये 100 सीसीटीवी कैमरे
डबवाली, 22 जनवरी (निस)
चोरी, छीनाझपटी व नशे पर अंकुश लगाने के लिए मट्टदादू ग्राम पंचायत ने बड़ी पहल की है। गांव अब पूरी तरह से तीसरी आंख के पहरे में रहेगा। गांव में 100 आईपी एचडी ह्यूमन डिटेक्शन नेटवर्क सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें प्रवेशद्वार सहित डबवाली-ऐलनाबाद स्टेट हाईवे रोड, मुख्य चौक-चौराहे, फिरनी, गली, लाईब्रेरी, स्कूल व धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये। प्रोजेक्ट पूरा होने में 28 लाख रुपये खर्च आयेगा। सभी कैमरों के डिस्प्ले के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। सिम चिप पर आधारित प्रत्येक कैमरा इंटरनेट से जुड़ा होगा। कैमरों में ह्यूमन डिटेक्शन व वॉइस कैप्चर सुविधा भी है। सरपंच गगन रणदीप सिंह मट्टदादू ने बताया कि पूरे गांव को सीसीटीवी कैमरा जोन बनाये जाने से गांव में आपराधिक घटनाओं में कमी होगी और नशा तस्करों पर कड़ी नजर रहेगी।