पीएम मोदी की जीएसटी नीति की तारीफ, कांग्रेस पर बरसे पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार
मंत्री पंवार बुधवार को चरखी दादरी रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि वोट चोरी होती, तो कांग्रेस के सांसदों की संख्या कैसे बढ़ती? कांग्रेस में संगठन नाममात्र का रह गया है। कांग्रेस का कई साल में कुछ संगठन बना तो उसको लेकर भी कुर्सियां चली तो कहीं थप्पड़ मुक्का हुए।
इसके बाद मंत्री पंवार ने जिलाध्यक्ष सुनील इंजिनियर व अन्य पदाधिकारियों के साथ दादरी शहर के इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहन शोरूमों का दौरा कर आम जनता से कम हुई जीएसटी दरों को लेकर फीडबैक भी लिया। उन्होंने दावा किया कि इससे व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को राहत मिली है। खनन विभाग से जुड़े सवालों पर उन्होंने कहा कि रॉयल्टी दरें बढ़ाने से राजस्व में इजाफा होगा।
अवैध खनन रोकने के लिए नाकों की व्यवस्था की जाएगी और ओवरलोडिंग पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। नए जिलों के गठन पर मंत्री ने कहा कि प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अक्टूबर में प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा, और हरियाणा दिवस पर नई तहसीलों, ब्लॉकों और जिलों की घोषणा संभव है।