सुनीता हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बुलाई पंचायत
12 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, ग्रामीणों की कमेटी गठित
गांव मसीत के घर में अकेली रह रही एक महिला की सिर फोड़कर कर दी गई। 12 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को बड़ी पंचायत बुलाई। पंचायत में कहा गया कि पुलिस हत्यारों का अभी तक सुराग तक नहीं निकाल पाई है। वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे। पंचायत में एक कमेटी का गठन भी किया गया।
बता दें कि गांव मसीत में 48 वर्षीय सुनीता देवी घर पर अकेली रहती थी। 18 जुलाई को सुनीता की घर में घुसे बदमाशों ने सिर पर तेज धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। सरपंच अशोक कुमार व कमेटी प्रधान रवि मसीत ने कहा कि पंचायत में आगामी कार्रवाई के लिए 31 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया।
गांव में जघन्य हत्याकांड हुआ है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। लोगों का पुलिस से विश्वास खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि कमेटी के सदस्य पहले एसपी व डीसी से मिलेंगे और कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री से मिलेंगे।