पालेराम चेरिटेबल ट्रस्ट ने हनुमान जोहड़ी मंदिर में लगाए घोंसले व सकोरे
भिवानी, 18 जून (हप्र)
भीषण गर्मी में जब इंसान के साथ-साथ पशु-पक्षी भी परेशान होते हैं, ऐसे में पालेराम चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक सराहनीय पहल करते हुए पक्षियों को राहत पहुंचाने का नेक कार्य किया है। ट्रस्ट के संस्थापक सुरेंद्र सभ्रवाल द्वारा स्थानीय हनुमान ढाणी स्थित जोहड़ी मंदिर परिसर में दर्जनों घोंसले और सकोरे लगाए गए, जिनमें पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की गई। पक्षियों के सेवा कार्यक्रम में सान्निध्य हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज का रहा।
सुरेंद्र संभ्रवाल ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य गर्मी में पक्षियों को सुरक्षित आश्रय और पानी उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा क मंदिर प्रांगण में पेड़ों की डालियों पर सुंदर व सुरक्षित घोंसले टांगे गए हैं, ताकि पक्षी वहां आराम से रह सकें। साथ ही सकोरों में रोजाना ताजा पानी और अनाज भरा जाएगा।