सेना की जवाबी कार्रवाई से हिल गया था पाकिस्तान: किरण
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और सूझबूझ की बदौलत भारतीय सेना ने सिंदूर ऑपरेशन के माध्यम से पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने का काम किया। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान पूरी तरह हिल गया।
परिणाम स्वरूप पाकिस्तान की सेना ने अपने घुटने टेक दिए और और भारत से सीजफायर की गुहार लगाई। किरण चौधरी वीरवार को तोशाम में भारतीय सेना के सम्मान में आयोजित तिरंगा यात्रा के दौरान अपना संदेश दे रहीं थी। बड़ी संख्या में महिलाए और पुरुष तिरंगा यात्रा में शामिल हुए और भारतीय सेना और देश के सम्मान में गगनभेदी नारे लगाए।
पूरा माहौल भारत माता के जयकारों से गुंजायमान हुआ। तिरंगा यात्रा तोशाम के तिकोना पार्क से मुख्य मार्ग बस स्टैंड के आगे होती हुई चौधरी सुरेंद्र सिंह चौक पर संपन्न हुई। किरण चौधरी ने कहा कि भारतीय सेना ने बड़ी ही सूझबूझ से पाकिस्तानी आतंकियों के ठिकानों को मिसाइल से नष्ट किया। सैकड़ों आतंकवादी भारतीय सेना ने अपनी जवाबी कार्रवाई से मिट्टी में मिलाए।
भारत ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि यदि पाकिस्तान फिर से ऐसी कोई आतंकी घटना करता है तो उसको इसी तरह से जवाब दिया जाएगा। भारत ने सीजफायर का निर्णय सही लिया है और पूरे देशवासियों का इसके लिए समर्थन भी है। भारत अमन चैन और शांति का समर्थक है और और हमेशा शांति चाहता है।
इस दौरान एडवोकेट हरिसिंह सांगवान, एडवोकेट राम प्रताप शर्मा, चेयरमैन प्रदीप गोलागढ़, अमर सिंह हालुवास, वायस चेयरमैन सुनील भारीवास, कुलदीप मनसरवास, जयसिंह वाल्मीकि, वजीर डाडम, सुनील डाडम, चेयरमैन सुखबीर पंघाल, रमेश पंघाल, सुभाष बापोड़ा, सज्जन संडवा अनेक पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सीडीपीओ, सुपरवाइजर तथा गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।