Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पहलगाम आतंकी हमला विभिन्न धर्मों के लोगों ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि

भिवानी में बृहस्पतिवार को आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते विभिन्न संगठनों के लोग। -हप्र
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में बृहस्पतिवार को आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते विभिन्न संगठनों के लोग। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 24 अप्रैल (हप्र)

विभिन्न सामाजिक संगठनों व धर्मों के लोगों द्वारा पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को स्थानीय नेहरू स्थित शहीद स्मारक पर एक भावुक कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

इस दौरान मारे गए सभी लोगों को पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। पूरा वातावरण देशभक्ति और आक्रोश से गूंज उठा। लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के विरुद्ध जोरदार नारे लगाए। पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने एक स्वर में भारत सरकार से हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने एक स्वर में भारत सरकार से मांग की कि निर्दोष लोगों की कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए और ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए

इस अवसर पर प्रजापति जागृति मंच, नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था, सैनी विचार मंच, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण संगठन, ह्यूमन राइट एंड एंटी करप्शन काउंसिल, अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन, मस्जिद कमेटी भिवानी, रेल अंडरपास महापंचायत जीतू वाला, जोगी समाज संस्था, भारत स्वाभिमान, श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति, मित्र परिवार संगठन समेत कई संस्थाएं शामिल रहीं।

सांसद किरण चौधरी, कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने की निंदा

आतंकी हमले को लेकर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी और कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने गहरा दुख प्रकट किया। सांसद किरण चौधरी ने कहा कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। हरियाणा की सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने भी पर्यटकों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया।

मोमबत्ती जलाकर दी  मृतकों को श्रद्धांजलि

नारनौल (हप्र) : स्थानीय गौड़ ब्राह्मण सभा नारनौल में सचिन कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में पहलगाम कांड की निंदा की गई एवं मृतक लोगों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन रखा गया। सभा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा गया जिसमें मांग की गई कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर सुनील गौड़, रामनिवास शर्मा, दया किशन शांडिल, भागीरथ शर्मा, तीर्थ शर्मा, लखपत राय शर्मा, पवन शर्मा मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

‘मानवता के प्रति जघन्य अपराध’

जींद (हप्र) : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ. राजकुमार गोयल ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे मानवता के विरुद्ध जघन्य अपराध बताया। गोयल ने कहा कि इस हमले में जिन निर्दोष नागरिकों ने अपने प्राण गंवाए, उनके प्रति अग्रवाल समाज अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता है और साथ ही सरकार से हमलावरों और उनके आकाओं को ठीक वैसा ही सबक सिखाने की मांग करता है, जैसा इस्राइल ने हमास को सिखाया है।

‘निर्दोष लोगों की हत्या का बदला ले केंद्र’

कनीना (निस) : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध तथा मृतकों की आत्मिक शांति के लिए कनीना में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। कैंडल मार्च के माध्यम से नगरपालिका की चेयरपर्सन डाॅ. रिपी कुमारी तथा नगर पार्षदों व प्रबुधजनों ने घटना पर आक्रोश जताया और मृतकों के लिए दो मिनट का मौन रखा। नपा की चेयरपर्सन डाॅ. रिंपी कुमारी ने कहा कि धर्म पूछ कर गोली मारना शर्मनाक बात है। केंद्र सरकार को निर्दोष लोगों की हत्या का बदला लेना चाहिए। इस मौके पर पार्षद रेखा कुमारी, उषा देवी, राजकुमार, नितेष गुप्ता, मुकेश नम्बरदार, हंसराज सोनी, भगवानदास, सुरेंद्र सिंह, योगेश सहित अन्य प्रबुधजन उपस्थित थे।

मंडी मजदूरों ने एक दिन के लिए बंद रखा काम : वहीं, बृहस्पतिवार को कनीना मंडी में कार्यरत सभी मजदूरों ने एक दिन काम बंद कर विरोध जताया। मनीष गुप्ता ने बताया कि आंतकी हमले में मारे गए निर्दोष व्यक्तियों की आत्मिक शांति के लिए उन्होंने एक दिन काम बंद रखा।

होडल (निस) : सती सरोवर व अग्रवाल भवन में एकत्रित हुए होडल के सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी ने कैंडल मार्च निकालते हुए रोष प्रकट किया। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की। इस अवसर पर अलायंस क्लब डायरेक्टर सुनील मित्तल, प्रधान खिलोनी बंसल, ब्रह्माकुमारी सेंटर इंचार्ज शालू गुप्ता, पूनम दीदी, कमल खन्ना, अग्रवाल सभा प्रधान अनिल गर्ग, डॉ. जेके मित्तल, अनिल सिंगला, श्याम सुंदर मंगला, हुकम गोला, कैलाश गर्ग, अनिल कंसल, रोहतास मित्तल, संजय जैन, मनेश गोयल, किशन गोयल, राकेस कालड़ा सहित कई लोग मौजूद थे।

Advertisement
×