ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सुरक्षा में विफलता के कारण हुआ पहलगाम हमला : दुष्यंत

झज्जर, 26 अप्रैल (हप्र) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की घटना के लेकर जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला और प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बयान सामने आया है। दोनों ही नेताओं ने इसे सरकार की सिक्योरिटी का...
झज्जर के जजपा कार्यालय में पार्टी की राज्यस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला। -हप्र
Advertisement

झज्जर, 26 अप्रैल (हप्र)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की घटना के लेकर जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला और प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बयान सामने आया है। दोनों ही नेताओं ने इसे सरकार की सिक्योरिटी का फेलियर बताया। अजय, दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला शनिवार को यहां झज्जर जिला मुख्यालय पर जजपा की प्रदेश स्तरीय बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। यहां उन्होंने जो 22 जिले के प्रभारी लगाए गए थे, उनसे फीडबैक लिया। इसकी रिर्पोट डा. अजय सिंह चौटाला काे सौंपी गई। इस मौके पर तीनों ही नेताओं का कहना था कि यह प्रदेश स्तरीय बैठक संगठन की मजबूती को लेकर बुलाई थी। जो लोग पार्टी छोड़कर चले गए है उन्हें कैसे पार्टी में वापिस लाया जाए इस पर भी मंथन हुआ। दुष्यंत ने मई में पूरे हरियाणा में पार्टी का बड़ा संगठन खड़ा करने की बात कही। उन्होंने पहलगाम की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि उनके जीवन में इस प्रकार की घटना पहली है। उन्होंने कहा कि इस पर देश कठोर कार्रवाई चाहता है।

Advertisement

अजय चौटाला ने कहा कि जजपा ही एकमात्र ऐसा विकल्प है, जो चौधरी देवीलाल की सोच को दोबारा हरियाणा में लाकर जनहित में काम करके दिखा सकती है। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक वर्ग मौजूदा भाजपा सरकार की नीतियों से दुखी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं, लेकिन धरातल पर जनता के हित में कोई काम नहीं हुआ है। बैठक में जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, वरिष्ठ नेता केसी बांगड, राजेंद्र लितानी, दिग्विजय चौटाला, पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा, राजदीप फोगाट मौजूद रहे। इस अवसर पर कई लोग कांग्रेस छोड़कर जजपा में शामिल हुए। इस मोके पर झज्जर से जिला अध्यक्ष उपेन्द्र कड़ियान, पूर्व चेयरमैन मेहताब सिंह, राकेश जाखड़ प्रदेश अध्यक्ष (पंचायती प्रकोष्ठ), डॉ. विकास पाराशर (जिला प्रेस प्रवक्ता) कार्यकर्ता शामिल हुए।

Advertisement