एमएसपी पर नहीं हो रही धान, बाजरा व कपास की खरीद : गर्ग
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई बैठक में धान, बाजरा व कपास की खरीद को लेकर चिंता व्यक्त की गई। गर्ग ने कहा कि सरकार किसानों से इन फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन...
Advertisement
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई बैठक में धान, बाजरा व कपास की खरीद को लेकर चिंता व्यक्त की गई। गर्ग ने कहा कि सरकार किसानों से इन फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर नहीं कर रही है, जिससे किसान नुकसान में हैं।
उन्होंने बताया कि धान का एमएसपी 2389 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि यह बाजार में 1750 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। कपास का एमएसपी 8100 रुपये है, लेकिन इसकी कीमत 6500 से 7000 रुपये तक रह गई है। वहीं, बाजरा 2775 रुपये एमएसपी के बावजूद 1500 से 2000 रुपये प्रति क्विंटल तक ही बिक रहा है।
Advertisement
गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा एमएसपी पर खरीद बंद करने से किसान अपनी उपज औने-पौने दामों में बेचने को मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कपास और सरसों पर कमीशन खत्म कर आढ़तियों को बर्बाद करने पर तुली है। उन्होंने मांग की कि सरकार पहले की तरह सभी अनाज की खरीद आढ़तियों के माध्यम से करे और किसानों को उचित मूल्य दिलाए।
Advertisement
