भिवानी व दादरी जिलों में पैक्स कर्मचारियों ने काम किया बंद, निलंबित कर्मी की बहाली की मांग
बोले- जब तक मांगें नहीं मानी जाएगी, खाद बांटने का कार्य रखेंगे बंद
भिवानी और दादरी जिलों की प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) के कर्मचारियों ने सोमवार को कामकाज ठप रखते हुए भिवानी के हुडा पार्क में धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने निलंबित साथी की बहाली और हर पैक्स में कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्त करने की मांग को लेकर जीएम के खिलाफ नारेबाजी की।
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी बिना पर्याप्त प्रशिक्षण दिए कंप्यूटर कार्य करने का दबाव बना रहे हैं। एक सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद भी जब कर्मचारी तकनीकी रूप से दक्ष नहीं हो पाए तो अधिकारियों ने सख्ती दिखाई। इसी दौरान छपार गांव के पैक्स कर्मचारी धर्मेंद्र को आवाज उठाने पर निलंबित कर दिया गया। इस कार्रवाई से नाराज कर्मचारियों ने सोमवार से खाद वितरण का कार्य बंद कर दिया है।
यूनियन नेताओं संदीप सैन, शिव चरण और वजीर ने बताया कि भिवानी व दादरी जिलों के सभी पैक्स कर्मचारी अब अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक धर्मेंद्र की बहाली नहीं होती और प्रत्येक दफ्तर में प्रशिक्षित कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्त नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। नेताओं ने यह भी मांग की कि जीएम द्वारा कार्य का समय बढ़ाने के निर्णय को वापस लिया जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगें जल्द नहीं मानीं तो सभी कर्मचारी सामूहिक त्यागपत्र देकर आंदोलन को और उग्र करेंगे। कर्मचारियों ने जीएम पर अभद्र व्यवहार के आरोप भी लगाए। गौरतलब है कि पैक्स कर्मचारियों ने 22 सितंबर को भी कंप्यूटर ऑपरेटर रखने की मांग उठाई थी, जबकि मई-जून में उन्हें कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण में असफल रहने और संसाधनों की कमी को लेकर अब कर्मचारी खुले विरोध पर उतर आए हैं।
