पृथ्वी के अस्तित्व के लिए ऑजोन परत अत्यंत महत्वपूर्ण : नरसी राम
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि) के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि पृथ्वी पर जीवन की निरंतरता के लिए वायुमंडल में मौजूद ऑजोन परत अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह केवल वैज्ञानिक या पर्यावरणीय विषय नहीं, बल्कि सीधे हमारे जीवन और भविष्य से जुड़ा हुआ है। आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित पृथ्वी सौंपने के लिए ऑजोन परत का संरक्षण बेहद जरूरी है।
वे विश्व ऑजोन सप्ताह के उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली से सेवानिवृत्त प्रो. अनुभा कौशिक मुख्य वक्ता रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्षा प्रो. आशा गुप्ता ने की।
प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाया कौशल
कार्यक्रम के दौरान स्लोगन लेखन, पोस्टर मेकिंग, रंगोली और प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समापन समारोह में विजेताओं को कुलपति ने सम्मानित किया। स्लोगन लेखन में मिनाज (प्रथम), पोस्टर मेकिंग में आंचल (प्रथम), रंगोली में नेनसी (प्रथम), प्रश्नोत्तरी में हिमानी व राजेश की टीम प्रथम रही। निर्णायक मंडल में प्रो. सुनीता रानी, प्रो. सोनिका, प्रो. अनिल भानखड़, प्रो. अर्चना, डॉ. अंजू गुप्ता और डॉ. साक्षी जैन शामिल रहे।