पृथ्वी के अस्तित्व के लिए ऑजोन परत अत्यंत महत्वपूर्ण : नरसी राम
विश्व ऑजोन सप्ताह के उपलक्ष्य पर गुजविप्रौवि में हुआ दो दिवसीय कार्यक्रम गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि) के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि पृथ्वी पर जीवन की निरंतरता के लिए वायुमंडल में मौजूद ऑजोन परत...
हिसार के गुजविप्रौवि में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करते कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई। -हप्र
Advertisement
Advertisement
×