लाडो लक्ष्मी योजना में 1.72 लाख से अधिक महिलाओं ने कराया पंजीकरण : डॉ. सतीश खोला
पीपीपी स्टेट कॉर्डिनेटर ने सुनीं लोगों की समस्याएं
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाडो लक्ष्मी योजना के तहत अब तक 1,72,946 से अधिक महिलाओं और युवतियों ने पंजीकरण करा लिया है। यह जानकारी परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के स्टेट कॉर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने बुधवार को सेक्टर-1 स्थित अपने कार्यालय में दी। उन्होंने पीपीपी से संबंधित लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें समाधान भी प्रदान किया।
डॉ. खोला ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इसका उद्देश्य बेटियों और महिलाओं को शिक्षा और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना तथा उनका आत्मविश्वास बढ़ाना है। योजना के तहत पंजीकरण कराने वाली पात्र महिलाओं-युवतियों को 2,100 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे वे अपने भविष्य को मजबूत बना सकें।
प्रदेशभर में विशेष शिविरों के माध्यम से इस योजना की जागरूकता बढ़ाई जा रही है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को आश्वस्त किया कि सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की यह पहल महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के प्रति संवेदनशील सोच को दर्शाती है।