म्हारी संस्कृति, म्हारा स्वाभिमान ने मनाया विधायक का जन्मदिन
म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान एवं जीवन ज्योति फाउंडेशन, भिवानी द्वारा हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा का जन्मदिन प्रेरणा दिवस के रूप में श्रीराम पाठशाला में बच्चों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को स्टेशनरी व खाद्य सामग्री वितरित की गई। म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन के मंच संचालक धर्मवीर नागर ने कहा कि सुधीर शर्मा हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से पांचवीं बार विधायक बने हैं। वे पूर्व में मंत्री भी रहे हैं। उनके पिता स्व.संत राम शर्मा भी हिमाचल प्रदेश के दिग्गज नेता रहे हैं। सुधीर शर्मा स्वयं के कोष से न केवल स्कूली बच्चों की सहायता करते हैं बल्कि इन दिनों प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों को भी 85 लाख रुपये की सहायता राशि दी है।
इस अवसर पर श्रीराम पाठशाला प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष रमेश बंसल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें आज बड़ी ही खुशी हुई कि सुधीर शर्मा का जन्मदिन बच्चों के साथ मनाया गया है। इस अवसर पर म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान, भिवानी के सुनील कौशिक उमरावत ने कहा कि उनका संगठन हरियाणा की संस्कृति के लिए कार्य कर रहा है। जीवन ज्योति फाउंडेशन के अध्यक्ष सोमवीर शर्मा ने कहा कि विधायक सुधीर शर्मा के जन्मदिन पर हर वर्ष भिवानी में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी कड़ी में आज स्टेशनरी व खाद्य सामग्री वितरण समारोह आयोजित किया गया। इससे पूर्व में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या सुनीता अरोड़ा, समाजसेवी कल्लू भट्ट, रक्तवीर राजेश डूडेजा, अमित वैद, जितेन्द्र वालिया, पवन शर्मा, कार्तिक शर्मा भी मौजूद रहे।