ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गांवों को स्वच्छ, सुरक्षित बनाना हमारा लक्ष्य

सुभाष बराला ने सरपंचों के साथ विकास कार्यों को लेकर की चर्चा
Advertisement

टोहाना, 6 मई (निस)

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने अपने निवास स्थान पर जनप्रतिनिधियों, सरपंचों से भेंट करके विकास कार्यों और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का भरोसा दिलाया। सुभाष बराला ने कहा केन्द्र व राज्य सरकार गांव के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार की नीतियां और राज्य सरकार ग्रामीण इलाकों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने में जुटी है। हर गांव को स्वच्छ, सुरक्षित, आत्मनिर्भर और आधुनिक बनाना हमारा लक्ष्य है। जल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता व सड़क निर्माण जैसे कार्यों को तेज गति से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में किए जा रहे विकास कार्यों पर विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना, युवाओं को रोजगार के अवसर देना, किसानों की समस्याओं का समाधान करना और प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। इस मौके पर सरपंच कुलदीप डांगरा, सरपंच सतगुरु, सुनील मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement