Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बाबा मस्तनाथ में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

रोहतक, 23 मार्च (हप्र) बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में रोवर्स एंड रेंजर्स यूनिट एवं हरियाणा भारत स्काउट एवं गाइड के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एचएल वर्मा ने बताया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक के बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक में आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में उपस्थित स्काउट के साथ विश्वविद्यालय स्टाफ व मुख्य अतिथि। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 23 मार्च (हप्र)

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में रोवर्स एंड रेंजर्स यूनिट एवं हरियाणा भारत स्काउट एवं गाइड के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एचएल वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय के रोवर्स एवं रेंजर्स को स्काउटिंग के मूलभूत नियमों एवं गतिविधियों से अवगत कराना तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना था। कार्यक्रम में भारत स्काउट एवं गाइड्स के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पॉवेल द्वारा प्रतिपादित मूल सिद्धांतों पर विशेष चर्चा की गई।

Advertisement

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आरके गुप्ता (स्टेट कमिश्नर फॉर यूनिवर्सिटीज, भारत स्काउट एवं गाइड) ने रोवर्स एवं रेंजर्स से संवाद करते हुए कहा कि स्काउटिंग केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि एक जीवन शैली है। यह युवाओं में अनुशासन, सेवा-भाव, नेतृत्व क्षमता और आत्मनिर्भरता का विकास करती है। जो छात्र स्काउटिंग से जुड़ते हैं, वे समाज और राष्ट्र के लिए एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व बनते हैं।

कुलपति डॉ. एचएल वर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग के माध्यम से छात्रों में आत्म-अनुशासन, टीमवर्क और समाज सेवा की भावना विकसित होती है। रोवर्स यूनिट के इंचार्ज डॉ. बबलू शर्मा एवं रेंजर्स यूनिट की इंचार्ज डॉ. ईशु खनगवाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर हरियाणा भारत स्काउट एवं गाइड्स के डीओसी बलराज आर्य, धर्म सिंह अहलावत, रामचन्द्र प्रुथी, सुमन काद्‌यान (सीओसी), शिवम और कार्तिक ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में डॉ. विनोद कुमार (रजिस्ट्रार), डॉ. नवीन कपिल (डीन एकेडमिक), डॉ. सुधीर मलिक (छात्र कल्याण अधिष्ठाता), डॉ. बीएम यादव (डीन, मानविकी संकाय), डॉ. पल्लवी भारद्वाज (विज्ञान विभाग), डॉ. रुचि (बीपीटी विभाग), डॉ. अष्टलक्ष्मी (बीएएमएस विभाग) भी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को स्काउटिंग के विभिन्न आयामों से परिचित कराया और उन्हें नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए प्रेरित किया।

Advertisement
×