बाबा भोमिया के मेले में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
गांव खैराणी में शनिवार को बाबा भोमिया मेला कमेटी व समस्त ग्राम वासियों की ओर से बाबा भोमिया के मेले का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि समाजसेवी दयाराम यादव वजीराबाद ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
कबड्डी के फाइनल मैच में कन्हौरी की टीम प्रथम रही जबकि गादला गांव की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कन्हौरी की टीम प्रथम टीम को 21 हजार व द्वितीय 15 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। मेले में मंच संचालन राकेश कुमार ने किया। मेला कमेटी के सदस्य व सरपंच बजरंग सिंह व सूबेदार राजेंद्र शर्मा ने बताया कि कबड्डी के 65 केजी भार के डू एंड डाई में बधराणा प्रथम को 21 हजार व द्वितीय कन्हौरी 15 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया।
मेले में बाबा का भंडारा व बाबा की महिमा का गुणगान अशोक राजपूत एंड सीहा पार्टी द्वारा किया गया। मेले मेले में लांग जंप में खेतानाथ भालखी प्रथम, अविसेक द्वितीय रहे जिन्हें क्रमश: 21 सौ व 15 रुपए का पुरस्कार दिया गया। 1600 मीटर की दौड़ मेें मोहन आदमपुर प्रथम व द्वितीय मोहित रहे जिन्हें क्रमश:2100 व द्वितीय 1500 रुपए पुरस्कार दिया गया। हाई जंप में धारण के प्रथम व वेद प्रकाश ढ़ोसी द्वितीय रहे। मेले में रेफरी के रूप में सुनिल भोजावास , बिरेंद्र व रामफल रहे। बुजुर्गों की दौड़ में कृष्ण जींद प्रथम व रामभक्त द्वितीय रहे।
इस मौके पर सरपंच बजरंग सिंह, जिला पार्षद मुनीपाल, मेला कमेटी प्रधान रविंद्र सिंह, मयंक यादव, अजीत सिंह, सूबेदार बीरेंद्र सिंह, सूबेदार राजेंद्र शर्मा, राजेंद्र सहाब, महेश शर्मा, चरण सिंह, राहुल पंच, महिपाल, हवलदार कृष्ण सिंह, रामबीर सिंह, महेंद्र सिंह, संदीप सिंह, जयकरण सिंह, रामपाल सिंह, प्रीतम टीलू सरपंच, मुकेश एडवोकेट, जगमोहन, सुखीराम, रामपाल सिंह, हवासिंह पलवान, अजीत कुमार समेत अनेक लोग मौजूद रहे।