कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन
भिवानी, 12 मई (हप्र)
हलवासिया विद्या विहार में सीबीएसई द्वारा आयोजित कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग के तहत इंटीग्रेटी एंड एथिक्स विषय से संबंधित दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। रिसोर्स पर्सन के रूप में बिरला एजुकेशन ट्रस्ट पिलानी से केमिस्ट्री प्रवक्ता ज्ञान प्रकाश सिंह तथा एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल से सेल डायरेक्टर संदीप कुमार शामिल हुए। वर्कशॉप में विद्यालय के 60 शिक्षकों ने प्रतिभागिता करते हुए प्रशिक्षण लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय में छात्रों में नैतिक मूल्यों और ईमानदारी को मजबूती देना था, जिससे शिक्षक सहजता से विद्यार्थियों को जीवन मूल्यों से अवगत करवा सकें। सर्वप्रथम विद्यालय प्राचार्य विमलेश आर्य, विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग एवं वीणापाणि द्वारा रिसोर्स पर्सन के रूप में आए हुए मुख्य वक्ताओं का स्वागत किया गया। रिसोर्स पर्सन ने वर्कशॉप में लिए गए विषय के बारे में विस्तारपूर्वक बताया इंटीग्रिटी एवं एथिक्स केवल शिक्षक का व्यक्तित्व ही नहीं निखारते अपितु समाज को भी सही दिशा में बढ़ाने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य विमलेश आर्य ने रिसोर्स पर्सन का शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन हेतु आभार व्यक्त किया।