ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

संगठनों ने नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ, कहा-जीवन को बर्बाद करती है लत

जिले में कई जगह जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
भिवानी में युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाते हुए विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 31 मई (हप्र)

विश्व तबाकू निषेध दिवस पर शनिवार को स्थानीय दादरी गेट स्थित अंबेडकर भवन में महात्मा ज्योतिबा फूल धर्मार्थ ट्रस्ट एवं शहीद-ए-आजम वीर उधम सिंह प्रदेश महासभा हरियाणा द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने बताया कि लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों से अवगत करवाते हुए इससे बने उत्पादों का प्रयोग ना करने की शपथ दिलाई गई।

Advertisement

इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी एवं महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजू मेहरा एवं पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने कहा कि नागरिकों को नशे के दुष्प्रभाव बताने के उद्देश्य से यह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं भारत माता सेवा मंडल ने भी एमसी कॉलोनी स्थित सेंट्रल पार्क में मंडल के वरिष्ठ सदस्य रमेश यादव की अध्यक्षता में एक धूम्रपान, नशामुक्त और योग युक्त प्रदेश का निर्माण करने पर सेमिनार आयोजित किया गया।

इस मौके पर मंडल के संयोजक अध्यक्ष अधिवक्ता पदम सिंह चौहान व अन्य वक्ताओं ने धूम्रपान व नशा मुक्त प्रदेश बनाने पर कहा कि धूम्रपान सेवन से कैंसर जैसी भयंकर बीमारी को आमंत्रित करना है। युवाओं को धूम्रपान, नशा मुक्त प्रदेश बनाने में आगे आकर इस भयंकर लत से बचने और बचाने के लिए कार्य करना चाहिए।

उधर, भारतीय खेल प्राधिकरण खेल प्रशिक्षण केंद्र के खिलाडिय़ों के सहयोग से विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर नशा मुक्त जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। संस्था के संस्थापक सुरेश सैनी व संस्था पर्यावरण रक्षक जेई बिजेश जावला ने कहा कि नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो- यह केवल नारा नहीं, एक जीवनमंत्र है। नशे से न केवल व्यक्ति स्वयं बर्बाद होता है, बल्कि उसका परिवार, समाज और आने वाली पीढ़ी भी प्रभावित होती है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newslatest news