संगठनों ने नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ, कहा-जीवन को बर्बाद करती है लत
विश्व तबाकू निषेध दिवस पर शनिवार को स्थानीय दादरी गेट स्थित अंबेडकर भवन में महात्मा ज्योतिबा फूल धर्मार्थ ट्रस्ट एवं शहीद-ए-आजम वीर उधम सिंह प्रदेश महासभा हरियाणा द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने बताया कि लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों से अवगत करवाते हुए इससे बने उत्पादों का प्रयोग ना करने की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी एवं महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजू मेहरा एवं पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने कहा कि नागरिकों को नशे के दुष्प्रभाव बताने के उद्देश्य से यह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं भारत माता सेवा मंडल ने भी एमसी कॉलोनी स्थित सेंट्रल पार्क में मंडल के वरिष्ठ सदस्य रमेश यादव की अध्यक्षता में एक धूम्रपान, नशामुक्त और योग युक्त प्रदेश का निर्माण करने पर सेमिनार आयोजित किया गया।
इस मौके पर मंडल के संयोजक अध्यक्ष अधिवक्ता पदम सिंह चौहान व अन्य वक्ताओं ने धूम्रपान व नशा मुक्त प्रदेश बनाने पर कहा कि धूम्रपान सेवन से कैंसर जैसी भयंकर बीमारी को आमंत्रित करना है। युवाओं को धूम्रपान, नशा मुक्त प्रदेश बनाने में आगे आकर इस भयंकर लत से बचने और बचाने के लिए कार्य करना चाहिए।
उधर, भारतीय खेल प्राधिकरण खेल प्रशिक्षण केंद्र के खिलाडिय़ों के सहयोग से विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर नशा मुक्त जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। संस्था के संस्थापक सुरेश सैनी व संस्था पर्यावरण रक्षक जेई बिजेश जावला ने कहा कि नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो- यह केवल नारा नहीं, एक जीवनमंत्र है। नशे से न केवल व्यक्ति स्वयं बर्बाद होता है, बल्कि उसका परिवार, समाज और आने वाली पीढ़ी भी प्रभावित होती है।