ओबीसी ब्रिगेड में संगठन विस्तार : डॉ. कृष्ण लाल जिला प्रधान और प्रीतम ओबीसी ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त
रेवाड़ी जिले के प्रीतम सिंह जांगड़ा को ओबीसी ब्रिगेड का हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि योगिता सैनी (गुरुग्राम) को प्रदेश महिला महासचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई। इसके साथ ही लेखराम मेहरा को रेवाड़ी का नया अध्यक्ष बनाया गया है। संगठन ने बताया कि जल्द ही नव नियुक्त सभी पदाधिकारियों का प्रदेश कार्यालय में स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में झज्जर के रामपत ठेकेदार, नरेश बेडवाल एमसी, सुरेंद्र डाबोदिया, अधिवक्ता पवन सैनी, राजेश कुमार प्रजापति, सुरेंद्र रोहिल्ला एडवोकेट (प्रदेश महासचिव), उदय चंद फौजी, डा. तुलसीराम बुल्ला (कोषाध्यक्ष), मदन वर्मा पूर्व चेयरमैन नगर परिषद भिवानी, कर्ण सिंह राणैलिया पूर्व चेयरमैन माटीकला बोर्ड हरियाणा, रिटायर्ड डीएसपी करता राम कश्यप सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र तंवर ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह एक बार फिर हरियाणा को जातिवाद की आग में झोंकने की कोशिश कर रही है। तंवर ने कहा कि 2016 जैसी परिस्थिति दोहराने की कोशिश की जा रही है। तंवर ने स्पष्ट किया कि ओबीसी ब्रिगेड किसी भी बिरादरी के विरोध या समर्थन में नहीं है, लेकिन मनुवादी सोच ने हमेशा पिछड़े वर्ग के अधिकारों को कमजोर किया है।
