मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंप लगाकर जल्द पानी निकासी के अधिकारियों को दिये आदेश

गन्नौर क्षेत्र में रूक-रूक कर हो रही बारिश से गांव नदीपुर माजरा और तेवड़ी में 200 एकड़ में खड़ी धान की फसलें जलमग्न हो गई हैं जिससे भारी नुकसान की स्थिति बन गई है। विधायक देवेंद्र कादियान ने शनिवार को...
गन्नौर क्षेत्र के गांव तेवड़ी में बारिश के बाद पानी में डूबी फसलों का जायजा लेते विधायक देवेंद्र कादियान। -हप्र
Advertisement

गन्नौर क्षेत्र में रूक-रूक कर हो रही बारिश से गांव नदीपुर माजरा और तेवड़ी में 200 एकड़ में खड़ी धान की फसलें जलमग्न हो गई हैं जिससे भारी नुकसान की स्थिति बन गई है। विधायक देवेंद्र कादियान ने शनिवार को इन गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने खेतों में पहुंचकर खुद फसलों के नुकसान और जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया। मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को तलब किया गया। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल प्रभाव से खेतों में पंप लगवाकर जल निकासी का कार्य शुरू किया जाए ताकि किसानों को और नुकसान से बचाया जा सके। निर्देश मिलते ही विभागीय टीमों ने मौके पर पंप लगाकर पानी निकालने का कार्य शुरू कर दिया। विधायक ने कहा कि किसानों को हुए नुकसान की भरपाई हर हाल में करवाई जाएगी। जलभराव की निकासी के निर्देश दिए जा चुके हैं और मैं स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहा हूं।

Advertisement
Advertisement
Show comments