भिवानी में ऑरेंज अलर्ट : 6 व 7 मई को तेज हवाओं व गर्ज-चमक के साथ आएगी आंधी-बारिश
कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक ने किसानों को दी विशेष एहतियात बरतने की सलाह
Advertisement
भिवानी, 3 मई (हप्र)बीते दिनों जिले में आए तेज अंधड़ से जिला भर में खासा नुकसान हुआ है लेकिन यह बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित हुई। बारिश से तापमान गिरने से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। भिवानी के कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. देवीलाल ने बताया कि बीते दिनो भिवानी में 10.8 मिलीलीटर बारिश हुई थी।
इससे न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक आ गया है। यह बारिश फसलों के लिए भी वरदान साबित हुई है। उन्होंने बताया कि आने वाले 4 व 5 मई को 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Advertisement
उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि फलदार वृक्ष या छोटे पौधो को ढ़ककर सुरक्षित रखें। इसके अलावा 6 व 7 मई को तेज हवाओं व गर्ज- चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना भी है और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। ऐसे में किसानों को सलाह है कि वे विशेष सतर्कता बरते, जिससे तीन से चार दिन बाद तापमान बढ़ेगा।
Advertisement