मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जींद परशुराम चौक के पास शराब ठेके का विरोध, विधायक को सौंपा ज्ञाापन

शहर की अर्बन एस्टेट कॉलोनी के सेक्टर-11 के सी-ब्लाक में शराब का नया ठेका खोलने तथा उसको भगवान परशुराम चौक के साथ लगती जमीन पर स्थापित करने का भारी विरोध शुरू हो गया है। इस शराब ठेके के विरोध में...
जींद में बुधवार को भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री को ज्ञापन सौंपते सेक्टर-11 के लोग और पार्षद। -हप्र
Advertisement

शहर की अर्बन एस्टेट कॉलोनी के सेक्टर-11 के सी-ब्लाक में शराब का नया ठेका खोलने तथा उसको भगवान परशुराम चौक के साथ लगती जमीन पर स्थापित करने का भारी विरोध शुरू हो गया है। इस शराब ठेके के विरोध में बुधवार को जींद नगर परिषद के वार्ड-21 के पार्षद सतपाल कुंडू तथा वार्ड-22 की नगर पार्षद सन्तोष देवी की अगुवाई में लोगों ने उचाना के भाजपा विधायक देवेन्द्र अत्री को ज्ञापन सौंपा। बाद में परशुराम चौक पर धरना भी शुरू कर दिया गया।

विधायक को दिए ज्ञापन में लोगों ने कहा कि भगवान परशुराम चौक के साथ लगती जमीन पर शराब का ठेका स्थापित नहीं होने दिया जाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि यदि प्रशासन ने लोगों की भावनाओं के विपरीत जबरदस्ती शराब का ठेका यहां खुलवाया, तो इसके विरोध में बड़ा जनांदोलन किया जाएगा। विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि वह इस मामले में आबकारी विभाग और प्रशासन के अधिकारियों से बात कर लोगों की भावनाओं का आदर करने को कहेंगे।

Advertisement

विधायक को ज्ञापन सौंपने के बाद पार्षद प्रतिनिधि बलबीर सिंह श्योराण तथा पार्षद सतपाल कुंडू की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने भगवान परशुराम चौक पर धरना देकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की ब्राह्मण सभा एवं भगवान परशुराम चौक सेवा समिति जींद, तथा बहुउद्वेशीय जन कल्याण सभा ने भी धरने को अपना समर्थन देते हुए भगवान परशुराम चौक के साथ लगती जमीन पर ठेका नहीं खोले जाने का विरोध किया।

इससे पहले रविवार को विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा को भी परशुराम चौक के पास ठेका नहीं खुलने देने की मांग की गई थी।

Advertisement
Show comments