ऑपरेशन ट्रैकडाउन : हवाई फायर कर दहशत फैलाने का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के निर्देशानुसार प्रदेश भर में ऑपरेशन ट्रैकडाउन शुरू किया गया है। कनीना सदर थाना पुलिस टीम ने गोली चलाकर दहशत पैदा करने के एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने सभी...
Advertisement
पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के निर्देशानुसार प्रदेश भर में ऑपरेशन ट्रैकडाउन शुरू किया गया है। कनीना सदर थाना पुलिस टीम ने गोली चलाकर दहशत पैदा करने के एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने सभी थाना प्रबंधकों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंकुर वासी भोजावास के रूप में हुई है।
थाना इंचार्ज सजन सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। आरोपी को एसडीजेएम न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा तीन आरोपियों सोमवीर, हेमंत व घनश्याम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उनसे एक देसी पिस्टल और डंडे बरामद किए गए थे।
Advertisement
इस बारे में शिकायतकर्ता विनोद वासी भोजावास ने थाना सदर कनीना में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी सोमवीर पर अवैध रूप से शराब बेचने व धमकी देने के आरोप लगाए थे। सोमवीर व उसके साथी हेमंत, घनश्याम, अंकुर मोटरसाइकिल पर बैठकर आए और सभी ने मोहल्ले में दहशत फैलाने के लिए पिस्टल से दो हवाई फायर किए और हाथ में लिए हुए डंडों से दीवार पर मारे थे।
Advertisement
