मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लुवास विवि में ओपन शतरंज प्रतियोगिता : शेखर बने विजेता

हिसार, 27 दिसंबर (हप्र) लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार में ओपन शतरंज प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सज्जन सिहाग उपस्थित रहे। इस अवसर उन्होंने बताया कि लुवास विश्वविद्यालय...
Advertisement

हिसार, 27 दिसंबर (हप्र)

लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार में ओपन शतरंज प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सज्जन सिहाग उपस्थित रहे।

Advertisement

इस अवसर उन्होंने बताया कि लुवास विश्वविद्यालय में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कुलपति डॉ. राजा शेखर वुंडरु (आई.ए.एस.) के दिशा निर्देशन में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए किया गया था। जिसमें विश्वविद्यालय के कुल 18 लड़के और 4 लड़कियों ने हिस्सा लिया। डॉ. सज्जन ने आगे बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

खेलों से विद्यार्थियों में नेतृत्व, अनुशासन, सहयोग जैसे गुणों का विकास होता है तथा मानसिक मजबूती मिलती है। उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थियों को शाम के समय अपनी दिनचर्या से कुछ समय निकालकर खेलकूद गतिविधियों में अवश्य हिस्सा लेना चाहिए।

शतरंज प्रतियोगिता का फाइनल मैच, स्नातक पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी शेखर और तृतीय वर्ष के सौरव यादव के बीच हुआ, जिसमें शेखर ने बाजी मारी तथा सौरव यादव उपविजेता और विवेक शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शतरंज के फाइनल मैच को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। इस पूरी प्रतियोगिता को आयोजित करने में स्नातक पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान के विद्यार्थी शेखर, वासुदेव और विवेक शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस अवसर पर छात्र कल्याण (खेल) के सह निदेशक डॉ. देवेंद्र बिढ़ाण, खेल प्रभारी डॉ. यशवंत सिंह, विश्वविद्यालय के खेल स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।

Advertisement
Show comments