Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

माजरा एम्स में मार्च 2026 तक शुरू हो जाएगी ओपीडी : राव इंद्रजीत सिंह

निर्माणाधीन एम्स का लिया जायजा, अगले सत्र से शुरू हो जाएंगी मेडिकल कक्षाएं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शनिवार को गांव माजरा में निर्माणाधीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने दी गई...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी के माजरा में निर्माणाधीन एम्स का जायजा लेते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह। -हप्र
Advertisement

निर्माणाधीन एम्स का लिया जायजा, अगले सत्र से शुरू हो जाएंगी मेडिकल कक्षाएं

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शनिवार को गांव माजरा में निर्माणाधीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने दी गई गाइडलाइन के तहत मार्च-2026 तक एम्स में ओपीडी शुरू करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बावल विधायक डा. कृष्ण कुमार भी मौजूद रहे।

राव इंद्रजीत सिंह ने एम्स और एजेंसी के अधिकारियों से कहा कि एम्स को अच्छी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। इस वित्त वर्ष के आखिरी माह मार्च तक ओपीडी शुरू की जाए। उन्होंने फैकल्टी संबंधी व्यवस्थाएं व मेडिकल क्लासेज अगले सेशन में शुरू करवाने के निर्देश दिए।

Advertisement

केंद्रीय राज्य मंत्री ने निरीक्षण के दौरान रेलवे लाइन के ऊपर से बनने वाले ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करने के लिए कहा। उन्होंने ओपीडी बिल्डिंग सहित पूरे निर्माणाधीन एम्स परिसर का जायजा लिया। उन्होंने परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।

Advertisement

इस मौके पर मौजूद एम्स के निदेशक डा. डी.एन. शर्मा ने कहा कि माजरा गांव में बनाया जा रहे 750 बेड के एम्स का कार्य तेजी से चल रहा है। 210 एकड़ में करीब 1700 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे एम्स में सभी सुविधाएं मिलेंगी, जो देश के अन्य एम्स में उपलब्ध हैं।

Advertisement
×