स्वस्थ नारी ही परिवार को बना सकती है सशक्त : डॉ. अग्रवाल
सेवा पखवाड़ा के तहत पीजीआई की ओपीडी में टीबी जांच शिविर लगाया
पीजीआईएमएस में सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को ओपीडी में टीबी जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह लक्ष्य है कि हर जिला हर प्रदेश और पूरा देश टीबी मुक्त बने।
उन्होंने कहा कि अगर किसी मरीज को टीबी के लक्षण हैं तो उसे शर्माना नहीं चाहिए और जांच कराकर जल्द से जल्द इलाज शुरू करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति पूरे घर का ध्यान रखती है, लेकिन वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखती। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति को आगे आकर अपना स्वास्थ्य जांच करवाकर खुद को स्वस्थ रखना चाहिए ताकि वें परिवार को सशक्त बना सकें।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ होगा तभी विकसित भारत 2047 को सफल बना पाएंगे। इस अवसर पर डॉ. कुंदन मित्तल, डॉ. प्रेम प्रकाश गुप्ता, डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. वरूण अरोड़ा, डॉ. रितु अग्रवाल, डॉ. बिजेंद्र, डॉ. संजीव प्रसाद, डॉ सुशीला, डॉ. अभिलाषा, डॉ. साक्षी, डॉ. पूनम, डॉ. नेहा सहारण का विशेष सहयोग रहा।