मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कर्मचारियों और आम जनता के लिए खतरनाक साबित होगी ऑनलाइन तबादला नीति : गोयत

प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन की बैठक हरियाणा सरकार द्वारा बिजली विभाग के तकनीकी कर्मचारियों के लिए क्लर्कों की तर्ज पर ऑनलाइन तबादला नीति लागू करने के प्रयासों के विरोध में ऑल हरियाणा...
भिवानी में बैठक में उपस्थित बिजली कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन की बैठक

हरियाणा सरकार द्वारा बिजली विभाग के तकनीकी कर्मचारियों के लिए क्लर्कों की तर्ज पर ऑनलाइन तबादला नीति लागू करने के प्रयासों के विरोध में ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन ने मोर्चा खोल दिया है। यूनियन के कर्मचारी 26 नवंबर को पंचकुला में बड़ा प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर भिवानी सर्कल में बृहस्पतिवार को एक बैठक आयोजित की गई।

इसकी अध्यक्षता सर्कल सचिव अशोक गोयत ने की, जबकि संचालन राजेश दुल्हेड़ी ने किया। इस दौरान राज्य कमेटी के ऑडिटर धर्मबीर सिंह भाटी, उपप्रधान राजेश सांगवान, राज्य सचिव लोकेश, सदस्य चांदराम व विजय जांगड़ा, तीनों यूनिटों के प्रधान रविंद्र यादव, सुरेश हरटिया और सतेंद्र सांगवान समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement

यूनियन नेताओं ने सरकार के फैसले पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि बिजली विभाग एक संवेदनशील और तकनीकी क्षेत्र है, जहां कार्य की प्रकृति क्लर्कियल स्टाफ से बिल्कुल अलग है। अगर तकनीकी कर्मचारियों के तबादले ऑनलाइन पॉलिसी से किए गए, तो नए स्थान पर गए कर्मचारियों को लाइनों और नेटवर्क की जानकारी न होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाएगा।

इससे कर्मचारी और आम जनता दोनों की जान को जोखिम होगा। नेताओं ने कहा कि यह नीति कर्मचारी हितों के खिलाफ है और इससे असुरक्षा का माहौल बन गया है। यूनियन पहले ही निगम प्रबंधन, सरकार और बिजली मंत्री को अपनी मांगों से अवगत करा चुकी है, लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला।

इस अवसर पर शमशेर एफएम, सतीश एफएम, मनदीप लाइनमैन, गोपाल कौशिक, नरेंद्र बामला, सुखबीर यूडीसी, रामलाल, राकेश, जसबीर, विनोद और अभिषेक शर्मा सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news
Show comments