मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मुरथल विवि में ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू

सोनीपत, 11 जुलाई (हप्र) दीनबंधु छोटूराम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल (डीसीआरयूएसटी) ने राष्ट्रीय स्तर के ई-समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू की है। इसे डिजिटल गवर्नेंस, पारदर्शिता और कागज रहित प्रक्रिया की दिशा में एक बड़ी...

सोनीपत, 11 जुलाई (हप्र)

दीनबंधु छोटूराम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल (डीसीआरयूएसटी) ने राष्ट्रीय स्तर के ई-समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू की है। इसे डिजिटल गवर्नेंस, पारदर्शिता और कागज रहित प्रक्रिया की दिशा में एक बड़ी पहल है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्री प्रकाश सिंह ने बताया कि इस पोर्टल के उपयोग से प्रवेश प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित हुई है।

यह पहल भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहित कागज रहित कार्य प्रणाली के अनुरूप है। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से रियल-टाइम में प्रवेश से संबंधित डेटा सभी के लिए दृश्यात्मक है जिससे प्रक्रिया अधिक पारदर्शी बनती है। साथ ही, डेटा केंद्रीय स्तर पर क्लाउड में संग्रहित होता है जिससे इसकी सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है।

प्रो. परविंदर सिंह, ई-समर्थ नोडल अधिकारी द्वारा सभी विभागों के प्रवेश समिति सदस्यों व अध्यक्षों को पोर्टल की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय समुदाय द्वारा इस पहल का स्वागत किया गया है और इसे अन्य राज्य विश्वविद्यालयों के लिए एक अनुकरणीय मॉडल के रूप में देखा जा रहा है।