देश-प्रदेश से एक हजार युवा करेंगे शिरकत
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा रविवार को जींद में उतर भारत स्तर का विवाह योग्य परिचय सम्मेलन का आयाेजन करेगा। जिसमें 17 राज्यों के एक हजार से ज्यादा युवा अपने जीवनसाथी की तलाश में जींद पहुंचेंगे। विदेश से भी विवाह...
Advertisement
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा रविवार को जींद में उतर भारत स्तर का विवाह योग्य परिचय सम्मेलन का आयाेजन करेगा। जिसमें 17 राज्यों के एक हजार से ज्यादा युवा अपने जीवनसाथी की तलाश में जींद पहुंचेंगे। विदेश से भी विवाह योग्य युवा इस समारोह में शिरकत करेंगे।
मुख्य आयोजक अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने कहा कि हर लिहाज से सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। इस सम्मेलन में 4 राज्यों के मंत्री व विधायक अतिथिगण के तौर पर शामिल होंगे। इसके साथ देश-प्रदेश से अग्रवाल समाज के कई राष्ट्रीय नेता भी समारोह में शिरकत करेंगे। यह सम्मेलन अग्रवाल समाज के सामाजिक उत्थान का एक मजबूत माध्यम साबित होगा। सम्मेलन की तैयारियों को शनिवार को आयोजकों ने अंतिम रूप दिया।
Advertisement
Advertisement
×