एक शिक्षिका पर 4 अलग-अलग कक्षाओं की जिम्मेदारी
सोनीपत, 13 जुलाई (हप्र)
गन्नौर खंड के गांव गढ़ी के राजकीय प्राइमरी स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी के चलते विद्यार्थी स्कूल छो जा रहे हैं। स्कूल की 4 कक्षाओं में मात्र 8 विद्यार्थी हैं। सभी छात्र अलग-अलग कक्षाओं के हैं। इन सभी छात्रों की पढ़ाई की जिम्मेदारी अकेली शिक्षिका विद्यावती पर है।
विद्यावती ने बताया कि वह स्कूल में इंचार्ज के साथ कक्षाओं की मुख्य शिक्षक, मिड-डे मील, रिकॉर्ड मेंटेन करने की सभी जिम्मेदारियों निभा रही हैं। स्कूल में पर्याप्त स्टॉफ न होने के कारण पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे तो स्कूल को बंद करने की नौबत आ सकती है।
कई बार विभाग को इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो राजकीय स्कूलों से छात्रों का भरोसा उठ जाएगा और वे मजबूरी में निजी स्कूलों का रुख करने को विवश होंगे।
एक ही कक्षा में बैठते हैं सभी छात्र : अकेली शिक्षक होने के कारण सभी कक्षाओं के छात्रों को एक ही कमरे में बैठाकर पढ़ाना पड़ता है। यदि वह किसी कारणवश अवकाश पर होती हैं तो दूसरे स्कूल से शिक्षक बुलाया जाता है, लेकिन ऐसे में पढ़ाई की निरंतरता टूट जाती है। स्कूल कीबाल वाटिका में 2, पहली व दूसरी कक्षा में 1-1 तथा चौथी कक्षा में सिर्फ 4 छात्र हैं।
कोट
विभाग प्रयास कर रहा है कि सभी स्कूलों में स्टॉफ की कमी को दूर किया जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।
नवीन गुलिया, जिला शिक्षा अधिकारी, सोनीपत