हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार
जुलाना के सुरेश मर्डर मामले में थाना जुलाना पुलिस की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बिट्टू वासी गांव फतेहगढ़ के रूप में हुई है। सोमवार को यह जानकारी देते हुए जुलाना थाना...
Advertisement
जुलाना के सुरेश मर्डर मामले में थाना जुलाना पुलिस की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बिट्टू वासी गांव फतेहगढ़ के रूप में हुई है। सोमवार को यह जानकारी देते हुए जुलाना थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि 16 जुलाई को थाने में सूचना मिली थी कि गांव बुधाखेड़ा के खेतों में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। मृतक की पहचान जुलाना के सुरेश के रूप में हुई। सुरेश खेतों में पानी लगाने गया था और फिर घर वापस नहीं लौटा था। उसकी गर्दन पर निशान थे। सुरेश की हत्या के आरोप में पुलिस ने फतेहगढ़ के बिट्टू को गिरफ्तार किया है।
Advertisement
Advertisement