ऑनलाइन धोखाधड़ी गिरोह का एक और आरोपी काबू
नरवाना, 16 जून (निस)
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह द्वारा क्षेत्र में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने ऑनलाइन शेयर मार्केट से पैसे कमाने का झांसा देकर फ्रॉड करने के मामले में गिरोह के एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुशील कुमार वासी सरना खेड़ी जिला जींद के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए साइबर क्राइम थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि नरवाना के भगत सिंह चौक निवासी सुरेश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि था कि गत 10 अप्रैल को उसके मोबाइल नंबर पर एक अन्य मोबाइल नम्बर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया, जो जिसमें रमेश नाम लिखा आ रहा था तो उसे लगा उसका दोस्त रमेश चौधरी जो उसके साथ रोहिणी दिल्ली में साथ जॉब करता था, वह बात कर रहा है। उसने शेयर ब्रोकर अनूप मेहरा जिसका मोबाइल नम्बर दिया और बताया कि वह भी इसके माध्यम से शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्टमेंट करके मुनाफा कमा रहा है। उसने गत 13 अप्रैल को उपरोक्त शेयर ब्रोकर अनूप मेहरा से शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्टमेंट करने के लिए व्हाट्सएप मैसेज के द्वारा बात की। उसके बाद उपरोक्त अनूप मेहरा के कहे अनुसार उसने गत 16 अप्रैल से गत 9 मई तक कुल 2 करोड़ 31 लाख रुपये ये सभी राशि उसने अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता से डाले थे। एप पर उसके इन्वेस्टमेंट के बाद प्रॉफिट सहित अपने पैसे वापस निकालने की कोशिश की तो उन्होने बोला कि आप प्रॉफिट का 20 प्रतिशत मैनेजमेंट फीस के लिए जमा करवा दो जोकि लगभग 1,61,66,821 बनता है, पहले जमा करवाओ उसके बाद अपना प्रॉफिट व पूंजी अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते हो। इस पर उसने व्हाट्सएप पर उपरोक्त चार्ज अपने प्रॉफिट से ही एडजस्ट करने की कही, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और बोला ये आपको अलग से जमा कराने होंगे। इस पर उसे एहसास हुआ कि किसी ने उसके साथ शेयर मार्केट के नाम पर कुल 2 करोड़ 31 लाख की धोखाधड़ी कर ली है।