मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सर्राफाबाद में युवक की हत्या का एक और आरोपी काबू

सफ़ीदों (निस) थाना सदर सफीदों की टीम ने गांव सर्राफाबाद में एक युवक की हत्या के मामले में एक और आरोपी इसी गांव के राहुल को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सदर सफीदों निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि बीती...
Advertisement

सफ़ीदों (निस)

थाना सदर सफीदों की टीम ने गांव सर्राफाबाद में एक युवक की हत्या के मामले में एक और आरोपी इसी गांव के राहुल को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सदर सफीदों निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि बीती 8 मई को थाना में सूचना प्राप्त हुई कि गांव सर्राफाबाद में किसी की लाश पड़ी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक पवन उर्फ मक्की का भाई राजेश वासी गांव सर्राफाबाद मिला जिसने बताया कि उसके भाई पवन उर्फ मक्की का कुछ महीने पहले राहुल, सतीश, सुजल, राजसिंह के साथ राहुल की पत्नी रिन्की को लेकर विवाद हुआ था जिसका एसडीएम कोर्ट में केस चल रहा है। उसका भाई पवन उर्फ मक्की किसी काम से अपने खेत से वापिस घर आ रहा था। जब वह राजसिंह के मकान के सामने पहुंचा तो इसी रंजिश में राहुल, सतीश, सुजल व राजसिंह पवन को खींच कर उनके पशुओं के बाड़े में ले गए जहां राहुल, सतीश, सुजल, राजसिंह, रिन्की पत्नी राहुल सतीश की पत्नी वा राजबाला पत्नी राजसिंह तथा राजबाला की बहन पुष्पा जो इसी गांव में शादीशुदा है, सभी ने मिलकर लाठी डंडे या लोहे के फावड़े से उसके भाई पवन को पीट-पीट कर मार डाला ।

Advertisement

उसकी शिकायत पर थाना सदर सफीदों में हत्या का मामला दर्ज किया गया था ।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने हत्या के अगले दिन आरोपी सुजल व उससे अगले दिन राहुल की पत्नी रिंकी को गिरफ्तार कर लिया था। जांच में गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी राहुल निवासी सराफाबाद को भी गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ के बाद मामले में शामिल अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Advertisement