गांजा उपलब्ध कराने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
नाहड़ चौकी पुलिस ने अवैध गांजा सप्लाई के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला नूंह के गांव शिकारपुर निवासी जुम्मा के रूप में हुई है। पुलिस इस केस में पहले ही दो आरोपियों...
Advertisement
नाहड़ चौकी पुलिस ने अवैध गांजा सप्लाई के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला नूंह के गांव शिकारपुर निवासी जुम्मा के रूप में हुई है। पुलिस इस केस में पहले ही दो आरोपियों योगेश और दीपक उर्फ करंट को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच अधिकारी के अनुसार, 18 सितंबर 2022 को सूचना मिली थी कि झाड़ौदा गांव निवासी योगेश गांजा बेचने आया हुआ है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड की और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी ली। आरोपी के कब्जे से 434 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके बाद थाना कोसली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में पहले योगेश और उसके सहयोगी दीपक को काबू किया गया था। अब तीसरे आरोपी जुम्मा की गिरफ्तारी से पुलिस को उम्मीद है कि गांजा सप्लाई नेटवर्क से जुड़े और लोगों तक पहुंच बनाई जा सकेगी।
Advertisement
Advertisement